नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत सुपरनोवाज ने शनिवार को फाइनल में वेलोसिटी को 4 विकेट से हराकर महिला टी-20 चैलेंज का खिताब अपने नाम किया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेलोसिटी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए।
यूरोपा लीग: आर्सेनल ने वेलेंसिया को 4-2 से दी करारी मात
हरमनप्रीत बनी मैन ऑफ़ द मैच
जानकारी के अनुसार सुपरनोवाज ने 6 विकेट खोकर यह खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपरनोवाज की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई। उन्हें शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हरमनप्रीत के अलावा सुपरनोवाज के लिए प्रिया पूनिया (29) और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 22 रन का योगदान दिया।
सुपरकिंग्स से मिली हार के बाद पंत ने जताया इस बात पर अफ़सोस
धीमी हुई थी शुरुआत
बता दें वेलोसिटी की शुरुआत काफी खराब हुई थी। टीम के स्कोर में एक भी रन नहीं जुड़ा था कि हेले मैथ्यूज पवेलियन लौट गईं। एक रन के कुल स्कोर पर डेनियल वॉट भी बिना खाता खोले अनुजा पाटिल की गेंद पर आउट हो गईं। एक समय वेलोसिटी के 5 विकेट महज 37 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद एमेलिया केर और सुषमा वर्मा ने पारी को संभाला।
विश्व कप से पहले स्मिथ की शारीरिक स्थिति पर कोच लेंगर ने कहा कुछ ऐसा
अब संजय मांजरेकर ने भी की इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ
इस तरह पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को एक रन बनाने में लगे पुरे 5 विकेट