इंदौर/ब्यूरो। विनोबा नगर में शासकीय कन्या विद्यालय में मिट्टी के गणेश जी बनाने की कार्यशाला का आयोजन उन्नत सामाजिक मानवता संघ और अक्षर सामाजिक सेवा समिति द्वारा किया गया जिसमें जया शेट्टी के द्वारा गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य नीलू सहानी के द्वारा बताया कि कार्यशाला में करीब 200 बच्चों ने भाग लिया और सभी ने अपने हाथों से गणेश जी बनाएं और उनकी स्थापना अपने घरों में करने का संकल्प लिया। जया शेट्टी के द्वारा बताया गया मिट्टी को अभिमंत्रित करके मंत्रोच्चारण के साथ मिट्टी में कई तरह के फल और फूलों के बीच डाले गए जिससे की एक नया पौधा बन सके जब भी उसका विसर्जन हो।
उन्नत सामाजिक समानता संघ के अध्यक्ष राजवीर धाकड़ के मार्गदर्शन में एवम अखिलेश नेमा, चेतन नागर, संजय साहू, महेंद्र राव के सहयोग से कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। अखिलेश नेमा ने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस के गणेश जी जहां प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं वही जल स्त्रोत को भी प्रभावित करते हैं। कार्यक्रम में आराधना उपाध्याय सुमित, सुमित जोशी डीपीसी कार्यालय, मधु चौहान अलका शर्मा उपस्थित रहे।
वोटर आईडी के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, अब ऐसे मिलेगा कार्ड
शॉर्ट ड्रेस में जैस्मिन ने लगाई सोशल मीडिया पर आग
इंदौर की सिटी बस में बदमाशों ने मचाया आतंक, दिनदहाड़े ड्राइवर को घोंपने लगा चाक़ू