धरती के लिए एस्टेरॉयड को काफी लंबे समय से खतरा बताया जा रहा है। जी दरअसल वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर धरती से एस्टेरॉयड की टक्कर होती है, तो बड़ी तबाही मच सकती है। ऐसे में बताया जाता है कि एक बार धरती से एस्टेरॉयड की टक्कर हुई थी और इस टक्कर के बाद धरती से डायनासोर समाप्त हो गए थे। वहीं इसके बाद वैज्ञानिकों ने कई बार धरती से एस्टेरॉयड के टकराने की आशंका जताई, हालाँकि कभी यह सच साबित नहीं हुई है। अब इन सभी के बीच एक बार फिर से धरती से एस्टेरॉयड के टकराने का खतरा मंडरा रहा है। जी हाँ, हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि यह एस्टेरॉयड 16 मई को सुबह 2।48 बजे धरती के पास से गुजरेगा।
आपको बता दें कि नासा ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। जी दरअसल अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि अगर धरती से एस्टेरॉयड की टक्कर होती है, तो भारी तबाही मच सकती है। इसी के साथ अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की गणना के मुताबिक, यह एस्टेरॉयड धरती से करीब 25 लाख मील की दूरी से गुजरेगा। जी दरअसल नासा ने बताया है कि इस एस्टेरॉयड की चौड़ाई 1608 फीट है। एफिल टावर से भी यह एस्टेरॉयड बड़ा है। इसी के साथ इस एस्टेरॉयड का नाम 388945 (2008 TZ3) है। इससे पहले मई 2020 में यह धरती के पास से गुजरा था। अब इसके बाद यह साल 2024 और 2163 में धरती के पास आएगा। आप सभी को बता दें कि नासा के वैज्ञानिक इस पर लगातार नजर रख रहे हैं।
जी दरअसल वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एस्टेरॉयड धरती से काफी दूर है, लेकिन वैज्ञानिक इसको संभावित खतरा मान रहे हैं। इसी के साथ वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह धरती से 25 लाख मील की दूरी से जाएगा। लेकिन अंतरिक्ष के परिप्रेक्ष्य में यह दूरी बेहद कम है। इसके अलावा अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर कोई एस्टेरॉयड करीब 46 लाख मील के अंदर आता है, तो धरती के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी एस्टेरॉयड आ रहा है। अगर इसकी धरती से टक्कर होती है, तो तबाही मच सकती है।
घर के कामों में हाथ नहीं बंटाता था पति, चिढ़ी पत्नी ने मारा और बॉडी काटकर...
सटीक निशाने के साथ गोबर के उपलों को दीवार पर फेंकती महिला का वीडियो वायरल
यहाँ इंसान नहीं बल्कि बुलेट ट्रैन परोसती है खाना, वीडियो वायरल