दोहाः दोहा में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से भारत के लिए बुरी खबर आई है। भारत की स्टार रनर दुती चंद का विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदर्शऩ खराब रहा। दुती शनिवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में इस सत्र का सबसे खराब समय 11.48 सेकेंड निकालकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. दुती हीट नंबर तीन में 8 में से सातवें और 47 प्रतिभागियों के बीच 37वें स्थान पर रही और इस तरह से चैंपियनशिप से बाहर हो गईं।
ओलिंपिक 2012 की चैंपियन जमैका की शैली एन फ्रेजर प्रीस ने 10.80 सेकेंड और पिछली बार की रजत पदक विजेता आइवरी कोस्ट की मेरी जोस ता लु ने 10.85 सेकेंड का समय निकाला. इससे पता चलता है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भारतीय कितने पीछे हैं। दुती की हीट में मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन एलेनी थॉम्पसन (11.14 सेकेंड) पहले स्थान पर रही। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अंतिम क्वालीफायर का समय 11.31 सेकेंड था और दुती इसे हासिल कर सकती थी मगर वह इससे काफी पीछे रही। उधर 400 मीटर हर्डल में भारत के एमपी जबीर सेमीफाइनल से बाहर हो गए. वे सेमीफाइनल की तीसरी हीट में 49.71 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में दिखा मानवता का अनोखा नजारा, जाने क्या है मामला
महिला हॉकीः गुरजीत कौर के गोल ने भारत को दिलाई जीत
Boxing : टोक्यो ओलिंपिक के बाद खेल से सन्यास ले सकती हैं यह स्टार बॉक्सर