विश्व चैंपियनशिप: भाला फेंक स्पर्धा में अन्‍नू रानी ने रचा इतिहास

विश्व चैंपियनशिप: भाला फेंक स्पर्धा में अन्‍नू रानी ने रचा इतिहास
Share:

नई दिल्लीः भारत की टॉप महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने इतिहास रच दिया है। अन्नू रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वह इस स्‍पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला हैं. अन्‍नू ने क्‍वालिफिकेशन दौर में सोमवार को 62.43 मीटर दूर भाला फेंका जिसकी बदौलत न केवल उन्‍हें फाइनल में जगह मिली बल्कि उन्‍होंने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया. वह क्‍वालिफिकेशन में सभी प्रतिभागियों में 5वें नंबर पर रहीं।

अन्नू को क्‍वालिफिकेशन दौर में ग्रुप ए में रखा गया था. उन्होंने अपने पहले प्रयास में भाले को 57.05 मीटर दूरे फेंका. दूसरे प्रयास में उनके भाले ने 62.43 मीटर की दूरी तय की जो उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड 62.34 मीटर से बेहतर है. उन्होंने यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड इस साल मार्च में पटियाला में हुए फेडरेशन कप में बनाया था. उन्होंने तीसरे प्रयास में भाले को 60.50 मीटर फेंका जिससे वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही. पहले स्थान पर चीन की लियू शियिंग (63.48) जबकि दूसरे स्थान पर स्लोवेनिया की रतेज मार्टिना (62.87) रही। इस बीच अन्य भारतीय एथलीटों में अर्चना सुशींद्रन (महिलाओं की 200 मीटर) और अंजलि देवी (महिलाओं की 400 मीटर) पहले दौर से आगे बढ़ने में असफल रही।

Ind vs SA: रोहित-मयंक की जोड़ी ने तेरह साल बाद किया ऐसा कारनामा

Ind vs SA : दोहरे शतक से चुके रोहित शर्मा, मगर खेली..

सीएसी के चेयरमैन ने दिया पद से इस्तीफा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -