दोहाः कतर की राजधानी दोहा में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे और पुराने ध्वस्त हो रहे। उसैन बोल्ट को इस चैंपियनशिप का सबसे सफल खिलाड़ी माना जाता रहा है। मगर अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने उनसे यह तमगा छीन लिया है। फेलिक्स ने दोहा में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 4 गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले में अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलवाया. इस गोल्ड के साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके कुल 12 गोल्ड हो गए हैं, जो बोल्ट से एक ज्यादा है।
बोल्ट आखिरी बार 2017 में इस चैंपियनशिप में उतरे थे. अमेरिकन टीम में फेलिक्स के साथ विल्वर्ट लंदन, कर्टनी ओकोलो और माइकल कैरी रेस में उतरे थे. इस टीम ने तीन मिनट 9.34 सेकंड का समय लेकर इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता. जो इस इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. इस इवेंट में भारतीय टीम सातवें स्थान पर रही थी। फेलिक्स के विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर, 400 मीटर, चार गुणा 100 मीटर, चार गुणा 400 मीटर और मिक्स्ड चार गुणा 400 मीटर रिले में कुल 12 गोल्ड मेडल हो गए हैं. फेलिक्स करीब 10 माह पहले ही यानी 28 नवंबर 2018 को सिजेरियन से एक बेटी की मां बनी थी. इसके बाद उन्होंने जुलाई 2019 में फील्ड पर वापसी की।
Ind vs SA: रोहित-मयंक की जोड़ी ने तेरह साल बाद किया ऐसा कारनामा
Ind vs SA : दोहरे शतक से चुके रोहित शर्मा, मगर खेली..
हरियाणा विधानसभा चनाव: JJP ने जारी की चौथी लिस्ट, अपने दादा की सीट से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत