नई दिल्ली : भारत 2019 में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में ब्रिटेन को पछाड़ सकता है. वैश्विक सलाहकार कंपनी पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट में यह कयास लगाया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि, एक ही स्तर के विकास और कमोबेश समान आबादी के कारण इस सूची में ब्रिटेन और फ्रांस आगे पीछे होते रहते हैं, किन्तु यदि भारत इस सूची में आगे निकलता है तो उसका स्थान बरक़रार रहेगा.
मुकेश अम्बानी ने गुजरात को बताया रिलायंस की जन्मभूमि, 3 लाख करोड़ के निवेश का किया वादा
पीडब्ल्यूसी की वैश्विक अर्थव्यवस्था निगरानी रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि, 2019 में ब्रिटेन की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 1.6 फीसद, फ्रांस की 1.7 फीसद तथा भारत की 7.6 प्रतिशत रहने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और फ्रांस 2019 में ब्रिटेन को पछाड़ देंगे. इससे वैश्विक रैंकिंग में ब्रिटेन पांचवें स्थान से फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंच जाएगा.
सप्ताह के आखिरी दिन बढ़ोतरी के साथ बंद हुए शेयर बाजार
विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 2017 में फ्रांस को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. जल्द ही भारत के ब्रिटेन को पीछे छोड़ने की आशा है, जो की पांचवें स्थान पर बना हुआ है. पीडब्ल्यूसी वैश्विक अर्थव्यवस्था निगरानी रिपोर्ट एक लघु प्रकाशन है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के रवैए और मुद्दे पर ध्यान देता है. साथ ही यह दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर रिसर्च कर ताजा अनुमान प्रकाशित करता है.
खबरें और भी:-
सोने के दामों में आई गिरावट, चांदी ने वापिस पाई अपनी चमक
दिल्ली में घने कोहरे के चलते बाधित हुआ विमानों का परिचालन
कुछ दिनों की तेजी के बाद आज गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार