साल 2018 का आगाज होने के साथ ही देश में अलग-अलग स्थानों पर पुस्तक मेले का आयोजन शुरू हो गया हैं. बीते 6 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में भी वर्ल्ड बुक फेयर का आगाज हो चुका हैं. वहीं, प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस बुक फेयर का समापन कल 14 जनवरी को होगा. आपको बता दे कि, यह पुस्तक मेले का 26वां एडिशन हैं. यह पुस्तक मेला दिल्ली के प्रगति मैदान पर लगा हैं. इस बार पुस्तक मेले में किताबें बांटने वाले लोगों में विशेष समुदाय, संगठन के लोग हैं, जो कि अपने विचारों के प्रसार के लिए पुस्तकें बांट रहे हैं.
आपको बता दे कि, वर्ष 1972 में पहली बार वर्ल्ड बुक फेयर का आयोजन विंडसर प्लेस में हुआ था, जिसमें 200 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया था. यह बुक फेयर पिछले 45 साल से आयोजित किया जा रहा है. बुक फेयर नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित करवाया जाता है. सबसे दिलचस्प और ख़ास बात इस मेले की यहां है कि, इस बार मेले में देश के कई फर्जी बाबा की किताबे भी बेची जा रही हैं. पुस्तक मेले में उन कथित धर्मगुरुओं के भी स्टॉल हैं, जो अभी जेल में है या फिर उनपर कई संगीन आरोप है. इसमें आकर्षण का केंद्र है आसाराम बापू. हिन्दू धर्म के अलावा ईसाई समुदाय के लोग भी मुफ्त में बाइबिल जैसी धार्मिक किताबें बांट रहे हैं.
यहां जानिए साल 2018 के बुक फेयर से जुड़ी अहम बातें और इसका पूरा शेड्यूल...
तारीख- 6 जनवरी से 14 जनवरी तक
लोकेशन- प्रगति मैदान
थीम- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन
प्रोग्राम...
न्यू दिल्ली राइट्स टेबल
ऑथर्स कॉर्नर
चिंड्रन पेवैलियन
कल्चरल प्रोग्राम
योगी के किस फैसले का विरोध कर रहे हैं अखिलेश?