AIBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत की महिला मुक्केबाज मंजू रानी ने अपनी जगह बना ली है. इसी के साथ भारत का एक और पदक पक्का हो गया है. इंडियन बॉक्सर मंजू रानी ने नोर्थ कोरिया की किम ह्यांग मी को 48 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में हराया है. आगे जाने पूरी रिपोर्ट
Ind vs Sa 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए तीन विकेट खोकर 273 रन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुरुवार को मंजू रानी और नोर्थ कोरियाई स्टार बॉक्सर किम ह्यांग मी के बीच AIBA Women's World Boxing Championships का क्वार्टरफाइनल का मुकाबला काफी देर तक चला, जिसमें सर्वश्रेष्ठ वरीयता वाली किम ह्यांग को 4-1 से हरा दिया और एक पदक भारत की झोली में डालने के लिए अपना पैर जमा दिया. इससे पहले सबसे ज्यादा बार ये प्रतियोगिता जीत चुकीं मैरीकॉम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. ये मंजू का पहला मेडल होगा.
ये लक्ज़री कार महज 3 सेकंड में हो जाती है आँखों से ओझल, जाने
इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मंजू रानी को बुल्गारिया की सेवदा असेनोवा या थाईलैंड की से दो-दो हाथ करने होंगे, क्योंकि इन्हीं दो खिलाड़ियों की भिड़त अभी क्वार्टर फाइनल में होनी है. मंजू रानी से पहले मैरी कॉम ने रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता इनग्रिट वेलेनसिया को 51 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में 5-0 से शिकस्त दी थी.
भारतीय रेसर निर्मला को लगा बड़ा झटका, 4 साल तक नही कर पाएंगी ये काम
IPL 2020: अनिल कुंबले ने छोड़ा मुंबई का साथ, बने इस टीम के हेड कोच
IND Vs SA: कोहली ने बनाया एक और 'विराट' रिकॉर्ड, पोंटिंग और गावस्कर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे