विश्व में 4 करोड़ के करीब पहुंचे कोरोना केस, अब तक 11 लाख मरीजों की मौत

विश्व में 4 करोड़ के करीब पहुंचे कोरोना केस, अब तक 11 लाख मरीजों की मौत
Share:

वाशिंगटन: दुनिया भर में कोरोना महामारी के संक्रमितों की आंकड़ा चार करोड़ के लगभग पहुंच गया हैं और इस महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 11.12 लाख से ज्यादा हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 3.98 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 11.12 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2.19 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 81.54 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55,722 नये मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल तादाद अब 75.50 लाख हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक़्त कोरोना के कुल 7.72 लाख एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 66.63 लाख लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।

वहीं, ब्राजील में कोरोना वायरस की गिरफ्त में आने वाले लोगों की तादाद 52.24 लाख लाख से ज्यादा हो गयी है।  जबकि लगभग 1.53 लाख से अधिक लोगों जान जा चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 13.90 लाख से ज्यादा हो गई है और 24,039 लोगों की मौत हुई है। वहीं अर्जेंटीना में कोरोना से अब तक 9.89 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 26,267 लोगों की जान जा चुकी है।

मैसूर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोले पीएम- '2014 से पहले देश में थे सिर्फ 7 AIIMS, अब हो गए 15'

J&K भाजपा अध्यक्ष रैना बोले- अक्साई चीन और गिलगिट बाल्टिस्तान को आजाद कराने का वक़्त आ गया

नेपाल सरकार ने किया एलान, कोरोना के खर्च का नहीं लेगी जिम्मा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -