नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने पूर्वमंत्री शशांक मनोहर पर निशाना साधते हुए स्पष्ट कर दिया की उनकी दिलचसपी आईसीसी में जाने की नही है. अनुराग ने बताया कि उनका ध्यान सिर्फ इंडियन क्रिकेट के अधिकारों की सुरक्षा पर टिका हुआ है. बीसीसीआई अध्यक्ष ने मनोहर कि तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘‘जिसे आईसीसी जाना था, वह काफी पहले ही चले गए. मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है और मैं यहां बीसीसीआई के साथ खुश हूं. मेरे लिये भारत से ज्यादा कुछ भी अहम नहीं है.
हमें भारतीय क्रिकेट के अधिकारों की रक्षा करनी होगी. अगर आप भारत के बारे में नहीं सोचते तो किसी अन्य देश के बारे में सोचना मुश्किल होगा. आज भारत कि वजह से ही विश्व क्रिकेट सफल हो रहा है. ’’ बता दे की की अनुराग चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये 13.50 करोड़ डॉलर आवंटित किये जाने, दो टीयर प्रणाली और द्विपक्षीय सीरीज के प्रसारण अधिकारों के बंटवारे को लेकर मनोहर के खिलाफ हैं.
अनुराग ने कहा की हमारा आईसीसी से कोई विवाद नही है. वर्ल्ड में क्रिकेट को सफल बनाने के लिए जो भी फैसला लिया जायेगा वो ज़गरूर लेंगे