नई दिल्ली : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी का मानना है कि विराट कोहली भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हों लेकिन जब मैच में परिस्थितियां पढ़ने की बात आती है तो वह ‘माही’ से अब भी कुछ कदम पीछे हैं। देखा गया है कि डेथ ओवरों के दौरान कोहली के बजाय धोनी ही मैदान पर खिलाड़ियों को सजाते हैं।
हीरो इंडियन वुमेंस लीग : रोमांचक मुकाबले में सेथू एफसी ने दी बेंगलोर युनाइटेड को 3-0 से मात
कुछ ऐसा बोले बनर्जी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनर्जी ने एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी क्लीनिक लांच के मौके पर ‘समर कैंप’ के दौरान कहा, 'जहां तक मैच की स्थितियों को पढ़ने और रणनीति बनाने की बात है तो धोनी की तुलना नहीं की जा सकती। यहां तक कि कोहली में भी यह कला नहीं है। इसलिए कोहली को कुछ सलाह लेने की जरूरत है। अगर धोनी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हों तो उनकी मदद के लिए कोई नहीं होगा।
मैड्रिड ओपन : इस चैम्पियन ने तीन साल बाद की क्ले कोर्ट पर वापसी
धोनी करें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी
इसी के साथ उन्होंने कहा, 'विराट को अब भी कप्तान के तौर पर कुछ समय की जरूरत है और धोनी से सलाह से उसकी मदद ही होगी। वही उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विश्व कप में धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। यह फैसला टीम प्रबंधन का है लेकिन यह मेरी राय है। अगर वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो उसके बाद बल्लेबाज खुलकर खेल सकते हैं।
इन सभी भारतीय तीरंदाजों ने किया विश्व कप के तीसरे दौर में प्रवेश
थंडरस्टिक्स को 2-0 से हराकर भारतीय हॉकी टीम ने की शानदार शुरुआत
चैंपियंस लीग : लिवरपूल ने बार्सिलोना को हराकर कटाया फाइनल का टिकट