स्केटबोर्ड एक ऐसा बोर्ड है जो एक पैर से चलता है. यह एक लकड़ी का बोर्ड है. चालक का एक पैर इसके ऊपर होता है और दूसरे पैर से यह इसे धक्का देता है. पैर से धक्का देने पर यह ज्यादा दूर तक नही जा पाता है. इसे छोटा और हल्का बनाने के लिए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड को विकसित किया गया है. इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड का इस्तेमाल करने पर एक बार में ही कई किलोमीटर का रास्ता तय किया जा सकता है.
इस इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड को कार्बन फाइबर से बनाया गया है. इस स्केटबोर्ड में 2,000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें DTC 80-mm व्हील्स लगाये गए है. इस इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड का वजन 7 किलोग्राम है. यह सभी इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड से बहुत तेज है.
इस इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड में 199 Wh की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है जो 20KM तक लगातार चल सकता है. इस स्केटबोर्ड को कंट्रोल करने के लिए स्पीड,बैटरी स्टेटस, रेंज और ड्राइविंग मोड दिए गए है. इस स्केटबोर्ड को मार्केट में US$3,300 कीमत में उपलब्ध करा सकते है.