काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी हमला हो गया। दरअसल इस हमले के माध्यम से अमेरिकी दूतावास के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाया गया था। गौरतलब है कि धमाका काबुल के सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल के बाहर हुआ। यह चिकित्सालय मुख्यतः सैन्य चिकित्सालय है। मिली जानकारी के अनुसार हमले में 2 लोगों की मौत हो गई तो दूसरी ओर 15 लोग घायल हो गए।
घायलों को चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है। गौरतलब है कि काबुल में वर्तमान समय में आतंकी हमलों में तेजी आई है। आत्मघाती बम धमाके के करीब 19 लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद अमेरिकी दूतावास और कई प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दरअसल जिस क्षेत्र में हमला हुआ है वहां से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पास है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका समर्थित बल तालिबान विद्रोहियों के ही साथ अलकायदा और इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के आतंकियों का सामना कर रहे हैं।
सरकारी इमारतों पर सेना का कब्ज़ा- इराक
मणिपुर में चुनाव पूर्व हिंसा, पूर्व मंत्री के घर भीड़ ने हमला बोला
11 घंटे चला आॅपरेशन, ISI का संदिग्ध आतंकी ढेर