पंचकूला में मना विश्व मानवाधिकार दिवस
पंचकूला में मना विश्व मानवाधिकार दिवस
Share:

पंचकूला । अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर, पंचकूला सेक्टर दो में स्थित बाल निकेतन में रविवार को हरियाणा मानव अधिकार आयोग की सचिव रेनु फुलिया पहुंची। उन्होंने यहां मौजूद बच्चों से चर्चा की। उन्होंने सभी को मानवाधिकार दिवस की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा जागरूकता को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, बच्चों का कहीं पर भी शोषण न हो और उन्हें अपने मानव अधिकारों की जानकारी होना अति आवश्यक है, तभी वे सुखमय जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

वे अपनी शिकायत जुवेनाईल जस्टिस बोर्ड व पॉस्को अधिनियम के तहत कर सकते हैं। रेनु फुलिया ने जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सेक्टर 15 में स्थित वृद्ध आश्रम का दौरा भी किया। वहां पर रह रहे बजुर्गों के हाल जाने। उन्हें फल एवं अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट भी वितरित किए। इस दौरान रेडक्रास सचिव अनिल जोशी प्रमुख तौर पर मौजूद थे।

आयोजन के दौरान बुजुर्गों के बीच फल वितरण किया गया। कार्यक्रम में राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव के साथ हरियाणा मानव अधिकार आयोग के रजिस्ट्रार लॉ एवं लीगल एवं सेवानिवृत जिला न्यायाधीश एससी गोयल, सीजेएम हेम राज मित्तल, आयोग की संयुक्त निदेशक रितु गर्ग भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। इस दौरान बड़े पैमाने पर विभिन्न संस्थाओं में मानवाधिकार की बात की जाती है। इसी दिन तिब्बती शरणार्थी चीन द्वारा तिब्बत पर अत्याचार करने का विरोध करते हैं और अपने गुरू दलाई लामा के चित्र के सामने पूजन कर विरोध जताते हैं।

शिक्षा के प्रसार के लिए भारत रत्न अबुल कलाम ने किया ये काम

आज से दो दिनों तक दिल्ली में किसानों का हल्ला बोल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -