नई दिल्लीः भारत के स्टार बॉक्सर कविंदर सिंह बिष्ट ने रूस में चल रहे विश्व पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शऩ करते हुए प्री-क्वार्टरफाइन में अपनी जगह पक्की कर ली है। बिष्ट ने सविवार को कड़े मुकाबले में चीन के चिना झिहाओ को शिकस्त देकर यह कामयाबी हासिल की। एशियन सिल्वर मेडलिस्ट बिष्ट के खिलाफ चीन के बॉक्सर का चेहरा लहूलुहान हो गया. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर कड़े प्रहार नहीं कर सके और जजों ने कविंदर के पक्ष में 3-2 से फैसला दिया।
भारतीय वायु सेना से जुड़े 26 साल के इस खिलाड़ी ने 2017 में हैमबर्ग में हई वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन इस बार वह मेडल के दावेदारों में शामिल हैं। उन्हें पांचवीं वरीयता प्राप्त है। इससे पहले दूसरे वरीय और एशियन चैंपियन अमित पंघाल(52 किग्र) और कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) दमदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. राष्ट्रीय चैंपियन दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) ने शुक्रवार को विश्व पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबले में अर्मेनिया के कोरयुन अस्तोयान को 4-1 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. इस भारतीय का सामना सोमवार को राउंड 32 में जोर्डन के छठे वरीय जेयाद इयाशाश से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली।
एशेज सीरीजः ऑस्ट्रेलिया इतिहास रचने से इतना रन पीछे, इंग्लैंड को सीरीज बचाने की चुनौती
एशेज सीरीज 2019 : इस खिलाड़ी ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, साथी खिलाड़ी रह गए दंग
Toofan : फरहान अख्तर के विलेन बनेंगे ये एक्टर, कर रहे कड़ी मेहनत