आज यानी 21 जून वर्ल्ड म्यूजिक डे है. ऐसे में म्यूजिक हमेशा से हमारे जीवन का अहम हिस्सा रहा है फिर चाहे वह सुख हो या दुख. हम सभी के लिए म्यूजिक बहुत ख़ास है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीवी स्टार्स की ज़िंदगी में कैसा है म्यूजिक का महत्व.
अंगद हसीजा - संगीत मेरे साथ हरदम होता है. जब मैं घर पर अकेला रहता हूं तो म्यूजिक सबसे बेस्ट होती है मेरे लिए. संगीत हर किसी की जिंदगी में मायने रखता है. खासकर तब जब हम परेशान होते हैं या फिर किसी तरह का सकारात्मक बदलाव अपने दिन में चाहते हैं. ये हमारे दिमाग में बदलाव लाता है. परेशानी से हमें दूर करने में मदद करता है.
साहिल आनंद - मेरा पसंदीदा संगीत गजल है. संगीत हमेशा से मेरे लिए खास रहा है. जब भी मेरे साथ कुछ बुरा होता है या फिर कोई परेशानी होती है, तब संगीत के जरिए मुझे इन सबसे बाहर आने में मदद मिलती है. खासकर तब जब ब्रेकअप हुआ हो या फिर मैं काफी अकेला महसूस कर रहा हूं तब. मैं जहां जाता हूं संगीत मेरे साथ होता है. मैंने गिटार सीखने की बहुत कोशिश की, लेकिन मैं असफल रहा हूं.
शशांक व्यास - मेरे लिए सगीत वो है जिसकी मैं व्याख्या नहीं कर सकता हूं. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. संगीत मेरे जीवन में हमेशा मददगार रहा है. मैं चाहे किसी भी फेज में रहूं संगीत हमेशा मेरे साथ रहा है. मुझे पुराने सांग काफी पसंद है. मुझे कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाने नहीं आता लेकिन एक दिन मैं जरूर सीखने की कोशिश करूंगा.
शरद मल्होत्रा - मुझे हर तरह का संगीत पसंद है. बॉलीवुड से लेकर हर तरह का म्यूजिक मुझे पसंद है. प्यार के लिए म्यूजिक अहम है.म्यूजिक हमें हर तकलीफ से दूर करने का काम करता है. मैं लंबे समय से कुछ सीखने की कोशिश कर रहा था. आखिरकार मैं गिटार लेकर आया हूं. गिटार सीख भी रहा हूं. संगीत हर परेशानी का हल है.मैं कई बार अपना गिटार साथ लेकर शूटिंग पर जाता हूं. जब भी मुझे समय मिलता है मैं गिटार प्ले करता हूं.
शुभावी चौकसे - मेरी जिंदगी हमेशा से संगीत के करीब रही है. ऐसा कहा जाता है कि बिना संगीत के जिंदगी गलत होती है. मेरा मानना है कि संगीत हमारी सोच को उड़ान देती है. मैं एक दिन तबला सीखना चाहती हूं. उम्मीद है जल्द मैं इसे पूरा कर सकती हूं.
'पड़ोसन सेक्सी भाभी' के नाम से मशहूर है यह एक्ट्रेस, आज है जन्मदिन
खतरों के खिलाडी 10 : इस लोकिप्रय पूर्व क्रिकेटर को मेकर्स ने किया अप्रोच
शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंचकर गुंडों ने किया हमला, इस तरह बच निकले शब्बीर आहलूवालिया