स्टॉकहोम: नए विचारों को लेकर किये गए प्रयोग कितने सफल होते हैं यह स्विस आलपस पर्वत पर बने एक होटल से समझा जा सकता है ,जिसमें न तो छत है और न ही दीवारें. फिर भी मात्र एक बेड वाले इस होटल में रुकने के लिए मात्र 260 डॉलर अर्थात 18 हजार 200 रुपए भुगतान करने के लिए तैयार हैं. इस अजीब होटल के लिए लोगों ने बुकिंग करानी शुरू कर दी है.
बता दें कि समुद्र तल से करीब 6463 फीट की ऊंचाई पर स्विस आलपस पर्वत पर बनी एक होटल अपने आप में अजीब है. होटल के नाम पर यहां एक कमरा है, जिसकी दीवारें भी नहीं हैं.बुनियादी चीजें मसलन टॉयलेट, कमरे की दीवारें, छत जैसी कोई भी सुविधा नहीं है.होटल में सुविधा के नाम पर एक किंग साइज बेड पड़ा है, जहां से चारों ओर 360 डिग्री का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
नल स्टर्न होटल के सह संस्थापक डेनिएल कार्बोनेर ने बताया कि इस होटल को बनाने का मकसद था कि यहां आने वाले गेस्ट को अलग ही अनुभव मुहैया कराया जाए. यहां की खूबसूरती को ही वह निहारे और बाकी सारी चीजें जहां कम से कम कर दी जाएं.इसलिए हमने कमरे की दीवारें, छत और यहां तक कि टॉयलेट तक को हटा दिया.
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक बाथरूम पहाड़ों से करीब 16 किमी नीचे बना हुआ है. इस होटल को बुक करने के लिए हर रात के लिए आपको करीब 260 डॉलर (18 हजार 200 रुपए) का भुगतान करना होगा.ऐसे में इस होटल में ठहरना थोड़ा महंगा लग सकता है. मगर, इसके बावजूद यहां आने के लिए लोगों ने पहले से बुकिंग करानी शुरू कर दी है.
आलम यह है कि अगस्त के पूरे महीने के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है. वसंत और शरद ऋतु में खुले रहने वाले इस होटल के मालिक ने मौसम के खराब होने पर किसी भी समय बुकिंग कैंसल करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखा है.