आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. आज इस खबर के माध्यम से हम देश की सबसे महँगी प्रॉपर्टी के बारे में बताएंगे. कहा जाता है कि मुंबई में सबसे ज्यादा महंगा है वहाँ रहना, क्योंकि वहां जगह की काफी कीमत है. आपको बता दें कि देश में सबसे महंगे प्रॉपर्टी बाजार में मुंबई के 4 फ्लैट्स का भी नाम शुमार हैं, जिन्हे 240 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
हो गए न हैरान, मुंबई के नेपियनसी रोड पर रुनवाल ग्रुप प्रोजेक्ट में 28 से 31 वे फ्लोर के बीच 4 फ्लैट 240 करोड़ में खरीदे गए हैं. यानी इस हिसाब से एक वर्ग फुट का अंदाजा लगाया जाए तो इसकी कीमत कुल 1.2 लाख रुपए होगी. यानी जितनी जगह में आपकी और हमारी एक जोड़ी जूते आते हैं, मुंबई में उतनी जगह की कीमत 1.2 लाख रुपए है.
यह महंगा और आलीशान टावर मुंबई में किलाचंद हाउस के पास स्थित है. इस टावर के एक-एक फ्लैट की कीमत काफी ज्यादा है, इसी कारण इस प्रॉपर्टी का शुमार देश की सबसे ज्यादा महंगी प्रॉपर्टीज़ में होता है. यहां घर लेना तो हरेक इंसान एक सपना होता है, लेकिन यह सपना किसी-किसी का ही पूरा हो पाता है.
अपने हिप्स की वजह से सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रही है यह महिला