आज लोग अपने नैन-नक्श को आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं. ये सेलिब्रिटी को देखकर करते हैं जिससे वो सुंदर बन जाते हैं लेकिन इससे आपको नुकसान भी हो सकते हैं. कुछ महिलाएं ब्रेस्ट को सुडौल, बड़ा या छोटा आकार देने के लिए भी इसका सहारा लेती हैं. बता दें, प्लास्टिक सर्जरी करवाने के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं. वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे (World Plastic Surgery Day) पर प्लास्टिक सर्जरी करवाने के फायदे और नुकसान जानें.
गलती होने की आशंका
ये समझ लें कि अगर प्लास्टिक सर्जरी करते वक्त थोड़ी सी भी लापरवाही हो गई तो आपको बहुत नुकसान होगा. आपका वो अंग जिसे आप खूबसूरत बनाना चाहती हैं, वो हमेशा के लिए खराब दिखने लगेगा.
त्वचा को पहंचाता है नुकसान
जब आपके शरीर में बाहर से कोई चीज डाली जाएगी, तो इससे त्वचा को नुकसान होता है. कई बार शरीर में हार्मोनल चेंजेज भी होने लगती हैं जो की इंसान के स्वास्थ और त्वचा में बुरा असर डालते हैं. अक्सर प्लास्टिक सर्जरी के बाद इन्सान के शरीर में जलन, खुजली और रैशेज की समस्या होने लगती है.
फायदे भी हैं
खूबसूरती पाने का जरिए
इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपका वो खराब या बदसूरत अंग आपके अनुसार या ख्वाहिश जैसा दिखने लगता है. इससे चहेरे और शरीर में खूबसूरती आती है, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.
मनचाहा बदलाव
इसका एक और फायदा है की इंसान मनचाहा बदलाव कर लेता है और जैसा वो चाहता है वैसा उसका शरीर वैसा ही बन जाता है. यदि आपको भी करवाना है प्लास्टिक सर्जरी, तो पहले इसके बारे में जान लें. पूरी जानकारी के बाद ही ये फैसला लें और समझें कि इससे क्या लाभ हो सकते हैं.
रहस्यों से भरी थी ये रानी, नहाने के लिए करती थी 700 गधियों के दूध का इस्तेमाल
ऑयली स्किन के लिए सबसे बेस्ट है बादाम का फेसपैक, ऐसे बनाएं
बिना हेयर ड्रायर के भी सूखा सकती हैं बालों को, बचेंगे नुकसान से