झाबुआ से दिलीप सिंह की रिपोर्ट
झाबुआ। जिले में बनाया जाएगा विश्व रिकॉर्ड, गंगा दशहरा कार्यक्रम अन्तर्गत एक दिन में पूरे जिले में 20 लाख सीड बॉल्स का जन सहयोग से रोपण किया जाएगा। आदिवासी अंचल झाबुआ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा म.प्र. शासन के महत्वाकांक्षी अभियान "जल गंगा संवर्धन अभियान" अनुक्रम में केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा गंगा दशहरा के अवसर पर 16 जून 2024 को प्रातः 10:45 बजे ग्राम पंचायत कचराखादन जनपद पंचायत पेटलावद मे 50000 सीड बाल बिखेरे जाने के अभियान मे शामिल होगे, इस अवसर पर सिंगेश्वर महादेव भैरूपाड़ा पेटलावद में दोपहर 02:00 बजे अभियान अंतर्गत आरती एवं भजन कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें।
अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को समृद्ध बनाने के लिए आज झाबुआ जिले मे बनाया जावेगा विश्व रिकार्ड एक दिन मे पूरे जिले में 20 लाख से अधिक सीड बॉल्स का रोपण किया जाएगा। इस हेतु वन विभाग द्वारा चिन्हित 57 स्थानों पर 13.20 लाख सीड बाल पौधारोपण हेतु बिखेरने हेतु जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है एवं 7 लाख से अधिक सीड बाल बिखेरने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों मे जनपद पंचायत के माध्यम से आदेश जारी किये गये है। इस प्रकार जिले में 20.00 लाख से अधिक सीडबाल बिखेरे जावेंगे।
अभियान के अन्तर्गत जिले मे पर्यावरण के प्रति सजगता एवं सहजता के दृष्टिकोण से सभी जनपदों मे अजीविका मिशन अन्तर्गत संचालित स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीण महिलाओ द्वारा जनभागीदारी से इन सीड बाल का निर्माण कम समय मे एवं कम लागत से बड़े ही वृहद पैमाने पर किया गया है।
हरियाणा के नूंह जिले में गौ तस्करों ने गौ रक्षक को गोली मारी, मौत
बिहार में फिर लूट, एक्सिस बैंक से 18 लाख लूट ले गए 4 हथियारबंद बदमाश
बिहार सीएम नितीश कुमार की तबियत बिगड़ी, पहुंचे मेदांता हॉस्पिटल