इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 28 अगस्त का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा।
28 अगस्त की महत्वपूर्ण घटनाएं:-
28 अगस्त 1858: उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्स हर्शेल का जन्म हुआ था।
28 अगस्त1904: कलकता से बैरकपुर तक प्रथम कार रैली का आयोजन।
28 अगस्त 1914: आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत हुई थी।
28 अगस्त 1916: प्रथम विश्वयुद्व में इटली ने जर्मनी के खिलाफ युद्व की घोषणा की।
28 अगस्त 1956: इंग्लैड ने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर एशेज पर कब्जा जमाया।
28 अगस्त 1972: साधारण बीमा कारोबार राष्ट्रीयकरण बिल पारित किया गया।
28 अगस्त 1984: सोवितय संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
28 अगस्त 1986: भाग्यश्री साठे शतरंज में ग्रैंडमास्टर बनने वाली पहली महिला बनी।
28 अगस्त 1992: श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने ऑस्टेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट कॅरिअर की शुरूआत की।
28 अगस्त 2005: आइरिश रिपब्लिकन आर्मी यानी आईआरए ने आधिकारिक तौर पर अपने सशस्त्र अभियान को रोकने की घोषणा की।
बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण पूरा, जल्द जारी करेंगे रिपोर्ट- नितीश कुमार
भारत और ग्रीस ने रणनीतिक संबंधों को किया मजबूत
दौरान सट्टेबाजी और जुए के विज्ञापनों को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी