भोपाल: हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को जल के महत्व को समझाना है। इसी के साथ लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना भी है। आज विश्व जल दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि- 'रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून' जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नहीं, कर्तव्य भी है, जल की हर बूंद में जीवन है। जल बचेगा, तो जीवन बचेगा और हमारी भावी पीढ़ियां अधिक खुशहाल व समृद्ध होंगी, आइये विश्व जल दिवस पर जल रूपी जीवन को बचाने का संकल्प लें और प्राण-प्रण से प्रयास करें।'
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने कहा, #विश्व_जल_दिवस के अवसर पर आज #केन_बेतवा_लिंक_परियोजना का धरातल पर उतरना ऐतिहासिक होगा। पीएम श्री @narendramodi के मार्गदर्शन से आज उनकी मौजूदगी में इस परियोजना के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 22, 2021
RM: https://t.co/M50SJ0gdjV pic.twitter.com/9AiikKmg7A
आप देख सकते हैं उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट को करते हुए उन्होंने लिखा है- 'विश्व जल दिवस के अवसर पर आज केन बेतवा लिंक परियोजना का धरातल पर उतरना ऐतिहासिक होगा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन से आज उनकी मौजूदगी में इस परियोजना के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। नदियों को जोड़कर जल अधिशेष वाले क्षेत्र से सूखाग्रस्त इलाकों तक पानी ले जाने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरगामी सोच से पीढ़ियों का भविष्य संवरेगा, इस परियोजना से मध्यप्रदेश जल संसाधन के मामले में और समृद्ध होगा।'
जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नहीं, कर्तव्य भी है। जल बचेगा तो जीवन बचेगा।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 22, 2021
आइए, 'विश्व जल दिवस' पर आज प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए जा रहे #कैच_द_रेन अभियान से जुड़ें और जल शपथ लेकर जल रूपी जीवन को बचाने का संकल्प लें: सीएम श्री @ChouhanShivraj#WorldWaterDay#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/F6KiK0Grkx
इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा कि- 'अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलशक्ति अभियान कैच द रेन का शुभारम्भ करेंगे।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'पीएम की उपस्थिति में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व हमारे बीच नदियों को जोड़ने की राष्ट्रव्यापी योजना की पहली परियोजना केन-बेतवा सम्पर्क परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। इस ऐतिहासिक परियोजना में दाऊधन बाँध बनाकर केन और बेतवा नदी को नहर के द्वारा जोड़ा जाएगा तथा लोअर ओर्र परियोजना, कोठा बैराज और बीना संकुल बहुउद्देश्यीय परियोजना के माध्यम से केन नदी के पानी को बेतवा नदी में पहुँचाया जाएगा।'
Ind Vs Eng: टेस्ट, T20 जीतने के बाद अब 'वनडे फतह' की तैयारी में विराट सेना, पहला मुकाबला कल
आम आदमी पर 'महंगाई' की दोहरी मार, पेट्रोल के बाद अब सब्जियों की कीमतों ने लगाया 'शतक'
इस साल भी होली पर न पिचकारी चलेगी, न गुलाल उड़ेगा, राज्य सरकार ने लगाई रोक