दुनिया के अनोखे जानवरों में पैंगोलिन का नाम आता है जिसकी दुनिया में सबसे अधिक अवैध तस्करी होती है. इसके मांस को जहां चीन और वियतनाम समेत कुछ दूसरे देशों में बेहद चाव से खाया जाता है वहीं इसका उपयोग दवाओं के निर्माण में भी होता है. खासतौर पर चीन की पारंपरिक दवाओं के निर्माण में इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है. बीते एक दशक के दौरान दस लाख से अधिक पैंगोलिन की तस्करी की जा चुकी है. यही वजह है कि ये दुनिया का सबसे अधिक तस्करी किए जाने वाला जानवर बन गया है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर के मुताबिक दुनियाभर के वन्य जीवों की अवैध तस्करी में अकेले 20 फीसद का योगदान पैंगोलिन का ही है. आपको यहां पर ये भी बता दें कि चीन और वियतनाम में इसका मांस खाना अमीर होने की निशानी मानी जाती है.
आजम खां को योगी सरकार का एक और झटका, इस भर्ती प्रक्रिया को किया निरस्त
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कई जानवरों का मांस बाजार में आम बिकता है. कोरोना की मार झेल रहे चीन को लेकर बीते दिनों एक खबर ये भी आई थी इस वायरस के तेजी से फैलने के पीछे चमगादड़ है. चमगादड़ों का मांस भी वहां पर खाया जाता है. इसके अलावा इसका सूप पीने वाली एक महिला ब्लॉगर की एक वीडियो बीते दिनों काफी वायरल हुई थी. हालांकि ये वीडियो चीन में नहीं फिल्माई गई थी। लेकिन अब एक नया तथ्य सामने आ रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि इस वायरस के फैलने के पीछे पैंगोलिन के मांस का सेवन है.
ISRO : जियो इमेजिंग सेटेलाइट जीसेट-1 अंतरिक्ष में बढ़ाएगी दबदबा, इस दिन होगी लॉन्च
इस मामले को लेकर सबसे बड़ी हैरानी की बात ये भी है कि इस जानवर से किसी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. ये जानवर बेहद शर्मिला होता है और इंसानों की नजरों में आने से पहले ही भाग लेता है. पैंगोलिन अपना आशियाना ज्यादातर जमीन के नीचे बिल बनाकर या फिर सूखे और खोखले हो चुके पेड़ों में बनाता है. लेकिन पैसों के लालच में तस्कर इसकी जान को नहीं बख्शते हैं.
भाजपा नेता योगेश गौड़ा की हत्या में आया नया मोड़, इतने लोगों को किया गया गिरफ्तार
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने 20 वर्ष बाद ग्रहण किया अन्न, पूरी हुई ये बड़ी प्रतिज्ञा
मेघालय में उपद्रवियों ने मचाया कोहराम, दुकानें को किया आग के हवाले