इस्लामाबाद : जब से पनामा पेपर लीक में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व उनका परिवार फंसा है, तब से विश्व बैंक को पाकिस्तान पर बिलकुल भी यकीन नहीं है, विश्व बैंक को लगता है कि यह देश राजनीतिक अनिश्चय की स्थिति में होने के साथ ही यहां के हालात बेहद खतरनाक है.
उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक की रिपोर्ट 'पाकिस्तान डेवलपमेंट अपडेट' में उल्लेखित किया गया है कि प्राकृतिक आपदा, आतंकवाद और राजनीतिक उठापटक ने देश को अस्थिर कर दिया है. इसमें संकेत दिया गया है कि नवाज सरकार ने आर्थिक प्रगति की जो प्रक्रिया शुरू की है, उसमें चुनाव बाधा बन सकता है. यानी वहां सत्ता परिवर्तन की आशंका है.
बता दें कि विश्व बैंक की देशों की स्थिति की यह रिपोर्ट साल में दो बार जारी होती है. विश्व बैंक का मानना है कि पनामा पेपर लीक के बाद से वहां के भ्रष्ट माहौल में निजी बहुराष्ट्रीय कंपनियां निवेश से कतरा रही हैं. हालांकि नवाज सरकार की नीतियों से देश की आर्थिक विकास दर तेजी से आगे बढ़ रही है. 9 सालों में यह इसी साल सर्वाधिक 5.2 प्रतिशत रही है. 2017-18 में इसके 5.5 प्रतिशत तक पहुँचने की संभावना है.
यह भी देखें
सऊदी में शरीफ और ट्रंप की पहली मुलाकात
कुलभूषण जाधव मामले में ICJ का फैसला नहीं मानेगा पाकिस्तान