भारतवंशी बच्चे की तीक्ष्ण बुद्धि से अमरीका चकित

भारतवंशी बच्चे की तीक्ष्ण बुद्धि से अमरीका चकित
Share:

बुध्दिमत्ता के कई आयाम भारतवंशियों ने गढ़े है. भारतीय चाहे जहा भी रहे अपनी तीक्ष्ण बुद्धि का परिचय दे ही देता है. अब भारतीय मूल के अमेरिकी बच्चे ने प्रतिष्ठित ‘ स्क्राइप्स नेशनल स्पेलिंग बी ’ का खिताब जीता है. ‘ कोईनोनिया ’ की सही स्पेलिंग बताकर 14 साल के कार्तिक नेम्मानी इस पुरस्कार के हकदार बने. उन्हें करीब 42,000 डॉलर नकद और ढेरों पुरस्कार मिले हैं. कोईनोनिया का अर्थ ईसाई मेलजोल या समागम होता है.

कार्तिक इस खिताब को पाने वाले पिछले लगातार 11 सालों में इस समुदाय के 14 वें विजेता हैं. प्रतियोगिता के दौरान कई दौर चली प्रतिस्पर्धा में टेक्सास के मैककिन्नी के रहने वाले आठवीं कक्षा के कार्तिक का मुकाबला दूसरे ङारतीय मूल के अमेरिकी छात्र न्यासा मोदी से था.

शुरुआती 516 प्रतियोगियों में से अंतिम दो में पहुंचने वाले कार्तिक और न्यासा थे. कार्तिक ने कहा , ‘‘ मुझे यकीन था. लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि यह वाकई में हो जायेगा ’’ इस तरह की गई प्रतियोगिता में भारतीय मूल के बच्चे पहले भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके है. और विश्व मंच पर अपनी प्रतिभा के दाम पर देश का रोशन कर चुके है. 

ट्रम्प के ट्वीट पर यह रहा किम जोंग का रवैया

ट्रंप ने दिया दिनेश डिसूजा को क्षमादान

दुनिया के सबसे बड़े समुद्री सैन्य अभ्यास में भारत भी शामिल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -