दुनियाभर में कई ऑफिस है जो अपनी अपनी क्वालिटी के लिए जाने जाते है। हर कम्पनी में अपने अपने नियम है और पाने पाने कानून है। जो कम्पनी के ओनर द्वारा बनाए जाते है। लेकिन आज हम जिन कंपनियों की बात कर रहें है उन कंपनियों की रूल कुछ ज्यादा ही सुपर कूल है जिन्हे जानकर आप हैरान रह जाएंगे और साथ ही आप भी यहीं रूल्स अपनी कम्पनी में चाहेंगे। जी आइए बताते है।
1. Infosys - यह कम्पनी पुणे की है और यहाँ पर सभी कर्मचारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तमाल करने को कहा जाता है। यह कम्पनी इको-फ़्रेंड्ली और कम कीमत वाली परिवाहन सुविधा को बढ़ावा देती है।
2. American Express - यहां पर भी लोगो को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने को कहा जाता है ताकि इससे प्रदूषण कम हो। आपको बता दें यह साउथ एशिया में है। और साथ ही यहाँ पर एक परम्परा भी है जिसमे मंगलवार को ऑफिस नहीं आया करते।
3. Future Group - यह कम्पनी मुंबई की है जहाँ पर कर्मचारी जब चाहे तब काम कर सकते है लेकिन आठ घंटे तो काम करना ही है फिर वो कभी भी करे।
4. PricewaterhouseCoopers - यहाँ पर कर्मचारियों को सभी सुविधाए दी जाती है।
5. Coca-Cola - यहाँ पर कर्मचारियों को यह सुविधा है की अगर वो आधा घंटा जल्दी आते है तो आधा घंटा जल्दी जल्दी जा सकते है।
6. KPMG - यहाँ पर कम्पनी को अपने काम से मतलब है फिर आप वो घर से करो या कम्पनी में आकर।