आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े एरोप्लेन के बारे में बताने जा रहे है. जो हाल ही में सामने आया है. इस विशालकाय एरोप्लेन का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन द्वारा करवाया गया है. इस एरोप्लेन की लम्बाई किसी फूटबाल ग्राउंड जितनी बड़ी है.
इस एरोप्लेन को पॉल की कंपनी एरोस्पेस कंपनी स्ट्रैटोलॉन्च सिस्टम्स द्वारा बनाया गया है. यह अंतरिक्ष में सैटेलाइट लॉन्च करने का काम में उपयोग लिया जायेगा. हाल ही में इस एरोप्लेन को कैलिफोर्निया स्थित मोजावे में बने कंपनी के हैंगर से बाहर लाया गया.
जिसमे 28 पहिए लग गए. यह एरोप्लेन "होवार्ड ह्यूजेज 1947 एच-4 हरक्यूलिस" और सोवियत युग के कार्गो विमान एन्टोनोव एएन-225 से भी अधिक विशालकाय है. इस विमान से ऑर्बिटल के पेगसस एक्सएल रॉकेट को लांच करने की सम्भावना है.
इसके लिए स्ट्रैटोलॉन्च बीते वर्ष ही अमेरिकी एरोस्पेस कंपनी ऑर्बिटल एटीके के साथ साझेदारी की है. यह विमान 35 हजार फीट की ऊंचाई पर यात्रा करने में सक्षम है. इसकी मदद से छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में छोड़ा जायेगा.
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जायेगे आपके भी होश
आज है दो जून और दो जून की रोटी नसीब वालो को ही मिलती है
Maxim के टॉप 100 में शामिल हुई दीपिका पादुकोण, देखिये सेक्सी फोटोज