पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव और प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अब पूरी दुनिया की नज़र इलेक्ट्रिक व्हीकल पर है. लगभग हर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगातार रिसर्च किया जा रहा है. वहीं अभी हाल ही में चीन ने दुनिया की सबसे फ़ास्ट इलेक्ट्रिक कार को लांच करके सबको हैरान कर दिया है.
आपको बता दें कि चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी नेक्स्ट ईवी नियो EP9 नाम से एक इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारा है. इस कार को दुनिया की सबसे फ़ास्ट इलेक्ट्रिक कार बताया जा है. इस कार में 1360 हार्स पावर का इंजन लगा हुआ है. रफ़्तार के मामले में ये कार हवा से बात कर सकती है.
कम्पनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 7 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. अभी हल ही में इस कार लंदन स्थित आर्ट गैलरी में पेश किया गया था.
इस कार की अधिकतम रफ़्तार 355 किमी प्रति घंटा बताई गई है. इस कार में एक इंटरचार्जेबल बैटरी सिस्टम लगा है जो सिर्फ 45 मिनट में इसको फुल चार्ज कर सकता है. एक बार चार्ज होने पर यह कार 427 किलोमीटर तक चल सकती है.
इस कार को अब तक सबसे फ़ास्ट इलेक्ट्रिक कार बताया जा रहा है.
ये है देश का पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, यहाँ पर चार्ज होते है इलेक्ट्रिक व्हीकल
अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार दौड़ने का रास्ता साफ हो गया है! जानिए कैसे?
इस कार को सिर्फ 1 रूपये के खर्च में 1 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है!