अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 29 सितंबर को गुजरात के भावनगर जिले में विश्व के पहले CNG टर्मिनल की आधारशीला रखेंगे। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल बिजनेस समिट 2019 के दौरान फोरसाइट ग्रुप ने गुजरात में इस CNG टर्मिनल की स्थापना के लिए गुजरात मेरीटाइम बोर्ड (GMB) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए थे। सीएम भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली गुजरात सरकार ने विभिन्न नीतियों के तीव्र कार्यान्वयन का आश्वासन दिया है और इस टर्मिनल को आगामी दिनों में आकार देने के लिए जरूरी अनुमतियां भी प्रदान की हैं।
कंसोर्टियम ने दिसंबर, 2019 में भावनगर बंदरगाह की उत्तर दिशा की तरफ CNG टर्मिनल एवं अन्य टर्मिनलों के विकास के लिए गुजरात मेरीटाइम बोर्ड (GMB) के सामने परियोजना प्रस्ताव पेश किया था। गुजरात सरकार ने परियोजना का प्रस्ताव मंजूर कर लिया और सितंबर, 2020 में GMB ने भावनगर पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (BPIPL) के नाम पर एक आशय पत्र (LOI) जारी किया, जो कंसोर्टियम द्वारा गठित किया गया एक स्पेशल पर्पज व्हीकल है।
बता दें कि यह बंदरगाह 4024 करोड़ रुपए के खर्च से बनाया जाएगा और यहां दुनिया के प्रथम CNG टर्मिनल के लिए अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही विश्व का चौथा सबसे बड़ा लॉक गेट सिस्टम होगा। CNG टर्मिनल के अतिरिक्त यह बंदरगाह भावनगर जिले की भविष्य की जरूरतों एवं वाहन स्क्रैपिंग, कंटेनर उत्पादन, दूसरे मेगा प्रोजेक्ट्स विशेषकर धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (धोलेरा SIR) जैसी आगामी परियोजनाओं की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा।
दिग्विजय सिंह के फिर बिगड़े बोल, पीएफआई से की आरएसएस की तुलना
'TMC के 21 MLA भाजपा के संपर्क में...', मिथुन के दावे से बंगाल में आया सियासी भूचाल
महबूबा मुफ़्ती ने फिर पाकिस्तान के सुर में मिलाया सुर ! कश्मीर पर दिया ये बयान