कार निर्माता कंपनी हर साल एक नए योजना के साथ एक ऩया प्रोडक्ट पेश करती है फिर वो बात भारत की हो या जापान की। लगातार तकनीकी के बढ़ते ग्रोथ को देखते हुए ऐसा लगता है कि अब वो दिन दूर नही जब सारे काम ऑटोमैटिक माध्यमों से किया जाएगा।
अगर हम कार की ही बात करे तो कई कार निर्माता कंपनी इस ऑटोमैटिक कार की चर्चा कर रहे हैं। साल 2016 में उबर ने अमेरिका में बिना ड्राइवर लेस कैब पेश करने का ऐलान किया था। लेकिन इससे पहले सिंगापुर में एक कंपनी ने इसकी शुरुआत ट्रायल के तौर पर सड़कों पर की थी। इसके आधार पर यह देखा जाए तो यह दुनिया कि सबसे पहली ड्राइवर लेस कैब होगीं।
इसके अलावा दुनिया की बड़ी कंपनियां ड्राइवरलेस कार की टेस्टिंग कर रही हैं। इनमें गूगल, उबर, टेस्ला और फोर्ड शामिल हैं। गौरतलब है कि 2013 में मैसाच्यूसेट्स इंस्टिट्यूट के कुछ रिसर्चर्स ने रोबोटिक्स और ड्राइवरलेस टेक्नॉलोजी के स्टार्टअप की शुरुआत की थी। आपको बता दे कि यह कोई कार कंपनी नहीं है बल्कि एक सॉफ्टवेयर बेस्ड स्टार्टअप है। इस सेल्फ स्टार्टअप का नाम nuTonomy है जिसका ऑफिस अमेरिका और सिंगापुर में है।
एंटी-लॉक से कम होगी सड़क दुघर्टना, साल 2019 के बाद सभी कार में होगा ये फीचर
मारूति बलेनो आरएस 1.0 अल्फा लग्जरी कार का फीचर लीक