दुनिया बेशुमार ऐसी गगनचुम्बी इमारतें बानी हुई हैं जिनका उल्लेख अखबारों में होता रहता है. दुनिया में न जाने कितने ऐसे अजूबे होते रहते हैं जिनके बारे में हम जानते भी नहीं, लेकिन आज हम आपको एक अनोखे ब्रिज के बारे में बताएँगे जिसके बारे में शायद अपने कभी नहीं सुना होगा. हम बात कर रहे है चीन के झांगजियाजी ब्रिज कि जो जमीन से 980 फुट ऊंचाई पर है.
कांच की सतह वाला यह ब्रिज नैशनल पार्क की दो पहाडियों के बीच बना है जो “ग्लास बॉटम” वाला दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा ब्रिज है. यह 1,410 फुट लंबा और 19 फुट चौड़ा है जिसकी ऊंचाई से पूरा नैशनल पार्क साफ नजर आता है. इस ब्रिज को डिजाइन करने वाले इसरायल के आर्कीटैक्ट हैम डॉटन का कहना है कि यह ब्रिज 800 लोगों का भार सह सकता है.
इसके सामने अमरीका ग्रैंड कैन्यन स्काईवॉक बौना सा नजर आता है. अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई से बंजी जंपिंग का मौका मकाऊ के 764 फीट ऊंचे टावर के पास था लेकिन अब इसका टाइटल झांगजियाजी ब्रिज के नाम दर्ज है. अब जाहिर सी बात है कि सबसे ऊँचा ब्रिज बना है तो टूरिस्ट भी सबसे ज्यादा ही आएंगे.
देखिये दो भालुओ का रोड शो, जो हो रहा है वायरल
सभी के साथ संजय कपूर की बेटी भी कर रही है SRK को विश, देखिये खूबसूरत फोटोज