इस प्रिंस के पास है 300 कारों का कलेक्‍शन और साथ ही ‘डायमंड’ कार

इस प्रिंस के पास है 300 कारों का कलेक्‍शन और साथ ही ‘डायमंड’ कार
Share:

अगर मुस्‍लि‍म देशों के प्रिंस और शेख की चर्चा हो रही हो और इस बीच उनके कारों के कलेक्‍शन की बात ना छेड़ी जाए ऐसा संभव नहीं है। साउदी अरब के मशहूर प्रिंस अल-वाहीद बि‍न तलाल भी इस चर्चा मे किसी से कम नहीं हैं। बल्‍कि ये तो दुनि‍या के सबसे महंगी कार के मालि‍क भी हैं। इनके पास एक ऐसी कार जो बहुत ही खास हैं। 

यह कार डायमंड से कवर मर्सडीज बेंज एसएल 600 हैं। कहा जाता है कि इस कार को छूने के लि‍ए भी एक हजार डॉलर (6400 रुपए) देने पड़ते हैं एक रि‍पोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत 30 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा है। इस कार में लगभग 3 लाख डायमंड लगाए गऐ हैं। 

अल-वाहीद के कार गैराज में कम से कम 300 कारों का कलेक्‍शन रखा गया है। इनकी कार कलेक्सन में शामिल इनफि‍नि‍टी से लेकर हमर और वॉल्‍वो तक की एक से बढ़ कर एक बेहतरीन कारें हैं। इन गाड़ियों में लगभग 3 लाख डायमंड लगे हुए हैं। प्रिंस अल-वाहीद बि‍न को डायमंड मर्सडीज इतनी ज्यादा अच्छी लगी कि उन्‍होंने डायमंड की मोटरसाइकि‍ल लेने के लिए भी ऑर्डर कर दिया। अब उन्‍होंने अपने कलेक्‍शन में डायमंड डुकाती कार को भी शामि‍ल कर लिया हैं।

95 करोड़ की लिमोजिन से चलती है इन रईस सुल्तान के राजघरानों की कारें

रेंज रोवर का पेट्रोल मॉडल लॉन्च, डीजल से होगा एक लाख तक सस्ता

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -