दुनिया में आज भी भूख से कई लोगो की मौत हो जाती है. दुनिया में ऐसे कई देश है जो भुखमरी का सामना कर रहे है. इन देशो में रोजाना हजारो लोगो की भूख की वजह से दर्दनाक मौत हो जाती है. इसी सिलसिले में आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे भूखे देशो के बारे में बताने जा रहे है.
इन देशो का चुनाव कुपोषण और पांच साल के बच्चों की मृत्यु दर के आधार पर किया गया है. आईये देखते है कौन से है वो 10 देश जिन्हें दुनिया के 10 सबसे भूखे देशो का दर्ज़ा दिया गया है.
10. नाइजर
9. पूर्वी तिमोर
8. अफगानिस्तान
7. सिएरा लियोन
6. यमन
5. मेडागास्कर
4. हैती
3. जांबिया
2. चाड
1. सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
तस्वीरों में देखिये दुनिया के 10 शहरों का एरियल व्यू
दुनिया के ऐसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट नही देखे होंगे आपने, जाने से पहले दस बार सोचेंगे