आ गई दुनिया की सबसे मजबूत कार, बम बन्दूक का भी असर नहीं

आ गई दुनिया की सबसे मजबूत कार, बम बन्दूक का भी असर नहीं
Share:

ऑटो डेस्क: कैलिफोर्निया की ऑटोमोबाइल कंपनी ने हाल ही में एक नई कार लांच की है, इसकी खासियत ये है कि इस कार पर गोली और बम का भी असर नहीं होगा. यह कार पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है इस कार को B7 लेवल की सुरक्षा प्रदान की गईं हैं. Rezvani नामक इस कार को मिलेट्री वहां से प्रेरित होकर बनाया गया है.  कार में 6.4 लीटर का V8 इंजन लगाया गया है जो 708 हार्स पावर की ताकत जनरेट करता है.
दुनिया की सबसे मजबूत करों में से एक मानी जनि वाली इस कार की कीमत  2.02 करोड़ रूपये रखी गई है. 

मारुती सुजुकी के मॉडल होंगे महंगे, जानिए क्यों

क्या है कार में ख़ास 

इस कार की सबसे बड़ी खासियत तो यही है कि ये पूरी तरह बुलेटप्रूफ है. इस कार पर किसी तरह के हमले का कोई असर नहीं होगा.

बम और बंदूक के हमले से बचाने के लिए इसके  रेडियेटर, बैटरी और फ्यूल टैंक को KEVLAR में लपेटा गया है.

कार में ऐसे माइक्रोफोन लगे हुए हैं, जिनसे कार में बैठा ड्राइवर बहार के खतरों को भांप सकता है.

रात के अँधेरे में  बेहतर देखने के लिए इसमें पावरफुल ब्लाइडिंग लाइट्स दी गईं हैं.

कार इंशोरेंस कम करवाने के लिए इस लड़के ने कर दी ऐसी हरकत

कार में 4 व्हील ड्राइव के साथ बड़े व्हीलबेस और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो ऑफरोड ड्राइव आसानी से की जा सकती है.

कार में डेड बोल्ट मैगनेट लगे हैं ,साथ ही दरवाज़ों में सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक हैंडल दिए गए हैं. 

देखने में मिलेट्री टैंक की तरह दिखने वाली इस कार का कॉकपिट भी टैंक की तरह ही बनाया गया है.

कार के रंग, मजबूती और अन्य फीचर्स उसे एक बेहतर मिलेट्री वाहन की तरह लुक देते हैं. 

ऑटो अपडेट:-

सेकंड़ हैंड कार खरीदी में रखे ये सावधानियां

बजाज पल्सर NS160 में जुड़ा ABS सिस्टम

सुजुकी बर्गमैन को टक्कर देगा होंडा का यह शानदार स्कूटर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -