दुनिया में ऐसा कौन होगा जो सेल्फी नहीं लेता होगा दुनिया का हर इंसान आजकल सेल्फी का ही दीवाना है। फिर चाहे वो बाथरूम में ही क्यों न हो सेल्फी लेना तो बनता ही है। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में ऐसी जगह भी है जहां पर सेल्फी लेने पर बैन है अगर कोई सेल्फी लेते हुए मिल जाता है तो उसे सजा भी हो जाती है। आज हम आपको उन देशो के बारे में बाटने जा रहे है।
1. सऊदी अरब- मक्का जाने वाले लोग स्मार्टफोन्स ले जा सकते है लेकिन पिछले साल ही यहां पर एक फतवा जारी हुआ था जिसमे कहा गया था कि सेल्फी लेने वाले खुदा से ज्यादा खुद को प्यार करते है साथ ही इस्लाम धर्म के प्रमुखों का कहना है कि सेल्फी लेने वाले लोगो का ध्यान अल्लाह से ज्यादा खुद पर होता है इसीलिए यहां पर सेल्फी लेना बैन है।
2. ईरान में किसी भी फुटबॉल प्लेयर का महिला फेन्स के साथ सेल्फी लेने पर बैन लगा हुआ है। यहां पर महिलाओ का स्पोर्ट्स ग्राउंड में जाना भी बैन है।
3. US में सेल्फी पर बैन लगाने वाला न्यूयॉर्क पहला राज्य है, यहां पर जंगली जानवरो के साथ सेल्फी लेना बैन है।
4. UK में वोट देते हुए सेल्फी लेना बैन है।
5. आस्ट्रेलिया में टेनिस मैच के दौरान सेल्फी लेना बैन है।
जब रेलवे अधिकारी ने दी कॉन्ट्रैक्ट किलर को चूहे मारने की सुपारी