वाशिंगटन: कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, दुनियाभर के 213 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ने चार लाख 66 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है. भारत में भी इसका कहर तेजी से फ़ैल रहा है. एक दिन में आने वाले संक्रमण के केस में भारत हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. भारत में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर चार लाख के पास पहुंच गई है.
वहीं पूरी दुनिया में ये संख्या 89 लाख 14 हजार 787 पहुंच चुका है. जिनमें से चार लाख 66 हजार 718 लोगों की जान जा चुकी है और 47 लाख 38 हजार 542 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी 37 लाख 9 हजार 527 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित है. बीते 24 घंटों के दौरान पूरी दुनिया में लगभग एक लाख 63 हजार नए केस सामने आए हैं. वहीं करीब 4500 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना संक्रमण अब भी तेजी से फैल रहा है. यहां अब तक 23 लाख 30 हजार 578 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से एक लाख 21 हजार 980 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि इलाज के बाद 9 लाख 72 हजार 941 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
अभी भी यहां 12 लाख 35 हजार 657 लोग कोरोना वायरस का उपचार करा रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 33 हजार 388 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 573 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद ब्राजील में स्थिति बेहद खराब बनी हुई हैं. ब्राजील में अब तक 10 लाख 70 हजार 139 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 50 हजार 58 लोगों की मौत हो चुकी है.
सीएम योगी ने योगासन को लेकर बोली शानदार बात
कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत में आ गई वायरस की दवा
योग डे पर आप कर सकते है कपल योगा, देखिये तस्वीरें