आप सभी जानते ही हैं कि नवरात्रि हर साल आती है और इस साल भी नवरात्रि आ चुकी है. वहीँ हर साल नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कूष्माण्डा, पांचवे दिन स्कंदमाता व छठवें दिन माता कात्यायनी की पूजा होती है. वहीँ आज नवरात्री के छठवें दिन में आपको माता कात्यायनी का पूजन करना चाहिए. इसे अगर विधि से करेंगे तो मां प्रसन्न हो कर आप पर अपनी कृपा बरसाएंगी. आप सभी को बता दें कि मां दुर्गा के इस स्वरूप को प्रसन्न करने के लिए उन्हें भोग में शहद का भोग लगाएं तो आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है. केवल इतना ही नहीं इसी के साथ ही जानें माता कात्यायनी की विशेष आरती जो पूजन के दौरान करने से फलदायी होती है. आइए आज हम आपको बताते हैं माँ कात्यायनी की आरती.
माता कात्यायनी की आरती -
जय जय अम्बे जय कात्यानी
जय जगमाता जग की महारानी
बैजनाथ स्थान तुम्हारा
वहा वरदाती नाम पुकारा
कई नाम है कई धाम है
यह स्थान भी तो सुखधाम है
हर मंदिर में ज्योत तुम्हारी
कही योगेश्वरी महिमा न्यारी
हर जगह उत्सव होते रहते
हर मंदिर में भगत है कहते
कत्यानी रक्षक काया की
ग्रंथि काटे मोह माया की
झूठे मोह से छुडाने वाली
अपना नाम जपाने वाली
ब्रेह्स्पतिवार को पूजा करिए
ध्यान कात्यानी का धरिये
हर संकट को दूर करेगी
भंडारे भरपूर करेगी
जो भी माँ को चमन पुकारे
कात्यानी सब कष्ट निवारे
जय जय अम्बे जय कात्यानी
जय जगमाता जग की महारानी.
आज है नवरात्रि का छठा दिन, जानिए माँ कात्यायनी की कथा
उपवास के दौरान जरूर करे इसका सेवन, इम्युनिटी नहीं होगी कमजोर
नवरात्र के व्रत में घर पर बनाये ये सात्विक चाट की रेसिपी, जाने रेसिपी