24 अक्टूबर से चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन

24 अक्टूबर से चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
Share:

नई दिल्ली : रेल यात्रियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग ने दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई और गया के बीच 24 अक्टूबर से 22 नवंबर तक एक साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

उल्लेखनीय है कि यह गाड़ी छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई-गया स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई से 24 अक्टूबर , 7 नवंबर, 14 नवंबर और 21 नवंबर (सोमवार) को 00.20 बजे चलकर अगले दिन मंगलवार को 09.00 बजे गया पहुंचेगी.

वापसी में यह गाड़ी गया-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल,मुंबई स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन गया से 25 अक्तूबर, 1 नवंबर, 8 नवंबर, 15 नवंबर और 22 नवंबर (सभी मंगलवार) को 15.00 बजे चलकर अगले दिन बुधवार को 23.15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई पहुंचेगी.

बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई और गया के बीच अप एवं डाउन दिशा में डेहरी-आॅन-सोन, सासाराम, भुभआ रोड, मुगलसराय, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 16 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.रेल मंत्रालय आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए आगे और भी ट्रेन चलाने की घोषणा करेगा.

उत्तर रेलवे की 66 गाड़ियों की 1 अक्टूबर से...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -