नई दिल्ली: देश में चल रहे विधानसभा चुनाव में सभी तरह के उम्मीदवार मैदान में उतर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि नाम ईसा बिन ओवेद मिसरी, काम- पेशेवर पहलवान, लेकिन रेसलिंग में दम दिखाने वाले ईसा इन दिनों घर-घर जाकर हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं। यहां बता दें कि ईसा, हैदराबाद की चंद्रायणगुट्टा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वहीं बता दें कि वो सीट पर जिस पर उनका मुकाबला है- एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी से।
तेलंगाना चुनाव: बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम हुआ मतदाता सूची से गायब
इसके साथ ही बता दें कि ईसा, मिस्टर यूनिवर्स चैलेंज के रजत पदक विजेता रह चुके हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि रेसलिंग छोड़कर चुनाव लड़ने की क्या सूझी तो उनका जवाब था कि वो सामाजिक बंटवारे की सियासत के खिलाफ हैं और इसीलिए चुनावी मैदान में जोर आजमाइश के लिए उतरे हैं। लेकिन ईसा के लिए मैदान मारना इतना भी आसान नहीं। उनके सामने खड़े हैं हैवीवेट अकबरुद्दीन ओवैसी। अकबरुद्दीन, सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं।
राजस्थान चुनाव: शरद यादव द्वारा 'बहुत मोटी' कहे जाने पर भड़की वसुंधरा, दिया करारा जवाब
यहां बता दें कि ईसा को उम्मीद है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले अरब देशों से आए लोगों का समर्थन उन्हें मिलेगा। इसके साथ ही ईसा के बुजुर्ग करीब 100 साल पहले यमन से यहां आए थे। वहीं बता दें कि हैदराबाद के तड़बन इलाके में ईसा की एक मशहूर जिम है, जिसके ब्रांड एंबेसडर भी वो खुद हैं। अब तक लोगों की बॉडी बना रहे ईसा, अब लोगों का मन बनाना चाहते हैं ताकि वो उनके हक में ही अपने वोट का इस्तेमाल करें।
खबरें और भी
राजस्थान चुनाव: तीन दर्जन से ज्यादा मतदान केंद्रों पर ईवीएम ख़राब, भोपालगढ़ में वोटिंग का बहिष्कार
जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट से कांग्रेस होगी बाहर, प्रस्ताव लाएगी सरकार
तेलंगाना चुनाव: भाजपा के दक्षिण विजय अभियान के लिए अहम् है ये चुनाव