भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को 2018 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया है। वे इस अवॉर्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय हैं। उनको गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ 'वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर' कैटेगरी में नामांकित किया गया है।
रणजी ट्रॉफी : जाफर के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में विदर्भ
ऐसा चुने जाते है विजेता
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवार्ड विजेताओं की घोषणा 18 फरवरी को होने वाले लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स समारोह में की जाएगी। यह पुरस्कार 2000 में शुरू किया गया था। विजेताओं का चयन लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी के 66 सदस्य करते हैं। यह अवॉर्ड खेलों में पिछले कैलेंडर ईयर में प्रदर्शन के आधार पर पुरुष और महिला एथलीट को दिया जाता है।
रोनाल्डो के गोल की बदौलत युवेंटस ने किया इटालियन सुपर कप पर कब्ज़ा
विनेश इकलौती भारतीय एथलीट
जानकारी के लिए बता दें विनेश इस अवॉर्ड के लिए चुनी जाने वाली इकलौती भारतीय एथलीट हैं। इससे पहले साल2004 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ लॉरियस स्पोटर्स फॉर गुड अवॉर्ड साझा किया था। तब दोनों टीमों को भारत-पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए अवॉर्ड दिया गया था। ऐसे ही साल 2014 में भारतीय एनजीओ मैजिक बस भी यह अवॉर्ड जीत चुकी है।
मलेशिया मास्टर्स : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे साइना और श्रीकांत
IND vs AUS 3rd ODI : पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बिगड़ी शुरुआत, ऐसा है मैच का हाल
ऑस्ट्रेलियाई ओपन : बुचार्ड को हराकर तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स