पहलवान अंशु मलिक (57 किग्रा) ने रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पदक पर अपना कब्ज़ा बना लिया है. वहीं 18 साल की इस युवा पहलवान ने सेमीफाइनल में अमेरिकी की जेना रोस बुरकर्ट को तकनीकी श्रेष्ठता आधार पर पराजित किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खिताब के लिए अंशु का सामना नाईजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे एडेकुरोये से होगा. रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को ट्रायल में हराने वाली सोनम मलिक (62 किग्रा) पहले ही मुकाबले में अमेरिका की मासे एलेन किल्टी से हार गईं.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दिव्या काकरान (68 किग्रा) को सेमीफाइनल में चीन की फेंग जोऊ से मात मिली. अब वह कांस्य पदक के लिए खेलेंगी. किरण (76 किग्रा) को प्री क्वार्टरफाइनल में एस्तोनबा की एप्प माई से हार मिली. भारत के लिए टूर्नामेंट में अभी तक एकमात्र रजत पदक ग्रीकोरोमन स्पर्धा में सुनील कुमार (87 किग्रा) ने जीता है.
इन 4 खिलाड़ियों ने जिताया राजकोट का रण, बने दूसरे मैच में हीरो
ऑस्ट्रेलिया ओपन में कम हुआ प्रदूषण, अब रेफरी करेंगे मैच का समय तय