मशहूर लेखक पाउलो कोल्हो का कहना है कि शाहरुख़ खान स्टारर 'माई नेम इस खान' फिल्म ऑस्कर पाने की हक़दार थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यदि हॉलीवुड भेदभावकारी नहीं हो तो शाहरूख खान ‘माई नेम इज खान’ में अपने अभिनय के लिए एकेडमी पुरस्कार के लिए डिजर्व करते थे।
उन्होंने यह ट्वीट करण जौहर निर्देशित इस फिल्म की सातवीं वषर्गांठ पर कही। उन्होंने लिखा कि माई नेम इज खान और आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट। इस शानदार फिल्म की सातवीं वषर्गांठ पर बधाई हो। उन्होंने अपने फेसबुक पेज का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है।
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनकी पहली (और एकमात्र) फिल्म जिसे मैंने देखी, वह ‘माई नेम इज खान है’ (वैसे यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी) यह फिल्म न केवल शानदार थी बल्कि शाहरूख खान ऑस्कर के हकदार थे। बशर्ते हॉलीवुड में किसी तरह का भेदभाव न हो।
उनके इस ट्वीट के जवाब में शाहरुख खान ने ट्वीट कर के पाउलो कोल्हो को शुक्रिया कहा है।
गुस्साए आदिवासियों ने थाने में लगाई आग, वाहनों को भी फूंका
फिल्लोरी के प्रोड्यूशर है विराट, इस बात पर दिया अनुष्का ने जवाब