नई दिल्ली- भारतीय रैसलर कविता देवी इन दिनों सोशल मिडिया पर खूब धूम मचा रही है. कविता ने कुछ दिन पहले सलवार सूट पहन कर रिंग में उतर कर सभी को चौका दिया था. अभी तक तो भारत में कोई रैसलर महिला ने रिंग में प्रवेश नहीं किया था, लेकिन कविता ना केवल रिंग में उतरी बल्कि भारतीय सभ्यता को ध्यान में रखते हुए सलवार सूट पर ही रिंग में उतरी, जिससे सभी लोगो ने तारीफे की है. इन दिनों कविता के रैसलिंग वीडियो यु-ट्यूव पर काफी पसंद किये जा रहे है. कविता ने रिंग में उतरने के लिए बकायदा ट्रेनिंग भी ली है. कविता के गुरु भारत के wwe रैसलर द ग्रेट खली है.
कविता ने अपने देश का नाम रोशन करते हुआ विरोधी को एक ही झटके में धूल चटादी थी.जैसे ही कविता ने रिंग में प्रवेश किया सारा स्टेडिम कविता-कविता की आवाजों से गुंग उठा. वीडियो में कविता के साथ न्यूजीलैंड की रैसलर डकोका काई से रिंग में लड़ रही हैं वो डकोका को खूब धुनधुन कर पटक रही हैं पहले हाफ तक तो कविता विजेता थी लेकिन बाद में वो यह मैच हार गई. लेकिन उनके प्रदर्शन को देख कर ऐसा लग रहा है की वो जल्द ही भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. और भारत को महिला रैसलर की कमी को पूरा करेगी. कविता के इस वीडियो को काफी पसंद किया गया है. यु-ट्यूव पर कविता की इस फाइट को लगभग 577,334 लोगो द्वारा देखा जा चूका है.
इस फाइट में खास बात यह है की कविता रिंग में अपनी भारतीय सभ्यता को ध्यान में रखते हुए सलवार सूट में उतरी थी.
शार्दूल ठाकुर अपने पहले ही मैच में हुए ट्रोल, क्या था कारण जानिए
पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने भारतीय रेलवे पर लगाए आरोप
काउंटी क्रिकेट में अश्विन ने मचाया कोहराम, चटकाए 8 विकेट
श्रीलंका की सर जमीं पर भारत का सबसे बड़ा वनडे स्कोर
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में