WWE 2020 में होने 8 सबसे बड़े मैच

WWE 2020 में होने 8 सबसे बड़े मैच
Share:

WWE के इस साल के पहले एक्सक्लूसिव पेपर रॉयल रम्बल के लिए कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है. रॉयल रम्बल पीपीवी WWE के सबसे पुराने इवेंट में से एक है. हर साल इसका आयोजन जनवरी महीने में किया जाता है. इस साल रॉयल रम्बल पीपीवी में 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को आयोजित किया जायेगा. रॉयल रम्बल WWE का सबसे महत्वपूर्ण पेपर व्यू होता है. रॉयल रम्बल एक ऐसा शो है जो WWE के साल में चार सबसे बड़े शोज़ में एक होता है. इस शो के अलावा रैसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज और समरस्लैम ही सबसे बड़े शो माने जाते हैं.

रॉयल रम्बल पेपर व्यू की सबसे खास चीज इसमें होने वाले कॉउंटडाउन बैटल रॉयल मैच होते है जिसे रॉयल रम्बल मैच के नाम से जाना जाता है. इस पीपीवी के शुरुआत से ही यह मैच कराया जा रहा है और इसको जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया पर चैंपियनशिप और शो को हेडलाइन करने का मौका मिलता है.रॉयल रम्बल 2020 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस साल के रॉयल रम्बल के लिए WWE ने कुल 8 मैचो का ऐलान किया है. शो मे होने वाले रॉयल रम्बल मैच मे कई बड़े सुपरस्टार्स जैसे ब्रॉक लेसनर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिन्स और केविन ओवेन्स हिस्सा लेंगे.

WWE रॉयल रम्बल 2020 में होने वाले मैचो की लिस्ट, कुछ इस तरह होंगे मैच:-

1- 'द फीन्ड' ब्रे वायट vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपिनयशिप के लिए स्ट्रैप मैच)

2- बैकी लिंच vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)

3- रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन (फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच)

4- बेली vs लेसी इवांस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)

5- शॉर्टी जी vs शेमस (सिंगल्स मैच)

6- 30 मैन रॉयल रम्बल मैच

7- 30 विमेंस रॉयल रम्बल मैच

8- एंड्राडे Vs हम्बर्टो कारिलो (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

खेलो इंडिया यूथ हुआ समाप्त, महाराष्ट्र ने जीते 78 स्वर्ण पदक

IND Vs NZ: विराट का बयान, कहा- 'लगातार क्रिकेट से हुए परेशान'...

ISL 6: ओडिशा एफसी को 3-0 से पराजित कर टॉप पर पहुंचा बेंगलुरु एफसी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -