नई दिल्ली : WWE में समरस्लैम का जोश चढ़ चुका है. समरस्लैम को WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक माना जाता है. अब जल्द समरस्लैम 2018 होने वाला है. इस बार आपको WWE समरस्लैम में कई बड़े - बड़े और शानदार मैच देखने को मिलेंगे.
पंचतत्व में विलीन हुए अजित वाडेकर, दिग्गज क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि
WWE समरस्लैम का समय और जगह.
इस बार WWE का यह इवेंट न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित होगा. यह ड्यूल ब्रैंड पीपीवी है. इसका मतलब यह है कि इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार हिस्सा लेंगे. बता दें कि इसका प्रसारण अमेरिका में 19 अगस्त और भारत में एक दिन बाद यानि कि सोमवार 20 अगस्त को होगा.
IND vs ENG : तीसरा टेस्ट आज से, हिन्दुस्तान संकट में, अंग्रेजी खेमा इतिहास रचने की ओर
इन सब के बीच खास बात यह है कि इस बार आपको सबके चहेते सुपर स्टार जॉन सीना इस पीपीवी में नहीं दिखाई देंगे. बता दें कि रैसलमेनिया के बाद WWE के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम का हिस्सा वो नहीं होंगे. इस बात से जॉन सीना के फेन्स WWE से काफी नाराज़ दिखाई दे रहे है. गौरतलब है कि द रॉक के बाद जॉन सीना ही ऐसे रैसलर है जिन्हे दुनिया भर में लोग जानते है. द लीडर ऑफ सीनेशन(जॉन सीना) साल 2002 से WWE का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के 15 वर्ष से ज्यादा का समय WWE के नाम किया है.
ख़बरें और भी...
WWE रिंग में सपना चौधरी ने लगाये ठुमके
मैच से पहले कोहली का बयान, कल्पना या शर्मसार होने से बचेंगी भारतीय टीम
जन्मदिन विशेष : इस भारतीय क्रिकेटर ने केन्या को पहुंचाया था विश्वकप सेमीफाइनल में