जेरॉक्स इंडिया ने न्यू फियरी एनएक्स प्रो के साथ नया कलर सी 70 प्रिटर बाजार में उतारा है. कंपनी ने बताया कि देश में पहली बार मीडिया हैंडलिंग क्षमताओं पर केंद्रित विशेष फीचर अपग्रेड के साथ एंट्री प्रोडक्शन प्रिंटिंग क्षेत्र में नया प्रिंटर पेश किया गया है.
वही कंपनी ने यह भी बताया है कि यह प्रिटर टेक्सचर्ड मीडिया सहित विभिन्न प्रकार के कार्डाें की छपाई एवं मोटे कागज पर भी प्रिंटिंग में सक्षम है. कंपनी ने कहा कहा है कि ग्राहकों को एंट्री-लेवल प्रिंटर की कीमत में हाई-एण्ड प्रोडक्शन प्रिंटर की विशेषताएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह प्रिंटर पेश किया गया है.
वही सॉफ्टवेयर अपडेट और विशेषताओं के बाद कोरॉक्स कलर सी70 प्रिंटर, प्रिंटर की व्यापक जरूरतों के लिए किफायती डिजिटल प्रिंटिंग विकल्प बन गया है.
मोबाइल से डिलीट हुई सामग्री अब हो सकेगी रिकवर, जानिए कैसे
जुलाई से स्मार्टफोन्स खरीदने पर उपभोक्ताओं की होगी जेब ढीली
सबसे सस्ते और अच्छे फीचर्स के साथ शानदार लैपटॉप्स