दोस्तों इन दिनों हिंदुस्तान में दिवाली जैसे बड़े त्योहारों की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. यहां तक की ऑनलाइन बाजार भी इसमें कतई पीछे नहीं है. यहां पर भी एक से बढ़कर एक ऑफर मिल रहे हैं. स्मार्टफोन के ज़माने में हर किसी के हाथ में Smartphone देखने को मिल जाता है स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स के स्मार्टफोन लांच कर रही हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही सस्ते और सुंदर फ़ोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं...
पड़ोसी देश चीन के स्मार्टफोन कंपनी शाओमी को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में एक और स्मार्ट फोन आया है, जो कि XGODY x1 नाम से लांच किया गया है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन चाइना की कंपनी XGODY ने लॉन्च किया है. तो आइए जानते हैं, इस फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन और इसकी बेहद कम कीमत के बारे में...
Feature की बात की जाए तो इस फोन में आपको 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेंगी. वहीं इसके अलावा फोन में आपको 6.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसमें आपको 1280*1920 मिक्सर एजुकेशन दिया गया है. पावर के लिए फ़ोन में 5200mAh की पावरफुल बैटरी है. वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत ₹4999 है.
लावा ने उतारा एआई फोटोग्राफी के साथ धाँसू स्मार्टफोन
4 कैमरों के साथ Lenovo Z5 Pro हुआ पेश, दमदार हैं ये फीचर्स
JIO की बोलती हुई बंद, IDEA ने महज इस कीमत में पेश किया यह धाकड़ प्लान
HONOR के इस 6 कैमरे वाले फ़ोन को लेकर ग्राहकों में बढ़ी बेकरारी
माइक्रोमैक्स का दिवाली धमाका, उतारा अपना पहला गूगल-सर्टिफाइट एंड्रायड टीवी