चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने अपने ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा कर दी है. 29 नवंबर यानि आज इसकी शुरुआत हो रही है. ये चार दिवसीय सेल 2 दिसंबर तक जारी रहने वाली है. ग्राहक सेल का फायदा ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से उठा पाएंगे. सेल के दौरान ग्राहकों को डिस्काउंट्स के अलावा HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ भी मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स द्वारा ऑफलाइन परचेज पर 1,500 रुपये के कैशबैक का भी फायदा मिलेगा.
सेल में Xiaomi Mi A3 को पहली बार डिस्काउंट में उपलब्ध कराया जा रहा है. Mi A3 के दोनों वेरिएंट- 4GB/64GB और 6GB/128GB पर फ्लैट 500 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में इन दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 12,499 रुपये और 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इस प्रकार सेल में Redmi Note 7 Pro के 6GB/64GB वेरिएंट की बिक्री 11,999 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट की बिक्री 12,999 रुपये में हो रही है. वहीं दूसरी ओर Xiaomi Poco F1 के 6GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट की बिक्री 14,999 रुपये में और 8GB+256GB वेरिएंट की बिक्री 18,999 रुपये में हो रही है.
ब्लैक फ्राइडे सेल में Redmi K20 Pro पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इसके 6GB+128GB वेरिएंट को ग्राहक 25,999 रुपये में और 8GB+256GB वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इस सेल में Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro के क्रमश: कॉस्मिक पर्पल और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वेरिएंट्स की भी बिक्री होने वाली है|
शाओमी की इस सेल में 28 नवंबर को लॉन्च हुए Mi TV 4X (55-इंच) 2020 एडिशन की भी बिक्री होगी. इसे ग्राहक 2 दिसंबर को 2PM से खरीद पाएंगे. इसके अलावा शाओमी द्वारा 29 नवंबर और 2 दिसंबर को फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जा रहा है. फ्लैश सेल 10pm, 4pm और 6pm को होगी. आपको जानकारी के लिए बता दें सेल में और भी कई स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाने हैं.
एमआई टीवी 4X 2020 एडिशन को भारत में किया लॉन्च, जाने क्या है फीचर्स
PAYTM KYC के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, इस बात का रखें ध्यान
Flipkart : 1 दिसंबर से शुरू होगी सेल, इन प्रोडक्ट्स पर 75 फीसद तक का ऑफ