Xiaomi ने लांच किए दो और बजट फोन

Xiaomi ने लांच किए दो और बजट फोन
Share:

इन दिनों भारतीय बाजार की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी बनी Xiaomi ने मंगलवार को अपने दो नए स्मार्टफोन लांच किए. कंपनी ने अपना रेडमी 6 और रेडमी 6A स्मार्टफोन लांच कर दिया है. हालांकि इन्हे फिलहाल चीन मार्केट में ही उतरा गया है. फिलहाल भारत में इसके लांच होने की कोई पुख्ता जानकारी सांझा नहीं की गई है. शाओमी ने रेडमी 6 को 3 व 4 जीबी की रैम के साथ पेश किया है. ये दोनों ही वेरिएंट क्रमशः 32 व 64 जीबी की स्टोरेज के साथ आते है. रेडमी 6 में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने रेडमी 6A भी लांच किया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन 15 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.

शाओमी रेडमी 6 के 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,500 रुपये) और इसके 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) रखी गयी है. रेडमी 6 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रेडमी 6 में 5.45 इंच एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर, रियर पर 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए है. इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

रेडमी 6ए के स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो कंपनी ने इसमें 5.45 इंच डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ पेश किया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

 

जल्द आने वाला है LG का नया Stylo 4 फोन

भारत में लांच हुआ बोल्ट का नया हेडफोन

1,000 गुना तेजी से चार्ज होगी यह बैटरी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -